सिखलाई रेजिमेंट सेन्टर में बच्चों को सिखाये देश सेवा के गुर

Uncategorized

फर्रुखाबाद :   सिखलाई रेजिमेन्ट सेन्टर ने जसराम सभा कक्ष के प्रांगण में ’अभ्यास देष सेवा’ का आयोजन किया गया। इस अभ्यास के दौरान  फतेहगढ के छात्रों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों के लिये आयोजित किये गये कार्यक्रमों में प्रेरणादायक फिल्म समारोह एवं भाशण और  सेना में अधिकारी बनने के विभिन्न पहलुओं पर वक्ताओं द्वारा चर्चा, आकर्शण के प्रमुख केन्द्र रहे। इसके उपरान्त सिखलाई रेजिमेन्ट सेन्टर के  जवानों ने हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया और हथियारों के संचालन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मौजूद कर्नल बी एस ढिल्लों, कर्नल के जे एम राय. कर्नल के डी एस झाला एवं अन्य सैन्य अधिकारियों ने स्कूली छात्रों के साथ अपने सैन्य जीवन के अनुभवों को बाँटा और सबको सेना में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।