तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्व को टक्कर मार मौत के घाट उतारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी 65 वर्षीय झब्बूलाल राजपूत को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक झब्बूलाल राजपूत पुत्र राधेश्याम ने बताया कि उसके पिता झब्बूलाल प्रातः शौच करने के लिए निकले थे। सुबह तकरीबन 6 बजे थाना कमालगंज के सामने फर्रुखाबाद से कमालगंज की तरफ आ रहे डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 76एन 3144 के चालक अंशुल पुत्र विजेन्द्र निवासी शांती नगर ने वृद्व झब्बूलाल के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक सवार अंशुल बुरी तरह घायल हो गया। घायल चालक अंशुल को प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक अंशुल आर पी डिग्री कालेज के कर्मचारी का पुत्र है। मृतक झब्बूलाल के पुत्र राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया व झब्बूलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।