फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के टाडा बहरामपुर में थानाध्यक्ष द्वारा ढाये गये ग्रामीणों पर कहर को लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के मामले में राजनीतिक पार्टियों के दबाव के चलते थानाध्यक्ष सुनील तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही से बचने के लिए लाइन हाजिर करने का तोहफा उपहार में दे दिया।
विदित हो कि पिछले तीन दिनों से टाडा बहरामपुर में पहुंच रहीं राजनीतिक पार्टियां पुलिस पर अपने-अपने तरीके को लेकर थानाध्यक्ष व उनके अन्य दोषी सिपाहियों पर एफआईआर व उनके निलंबन की मांग के चलते थानाध्यक्ष को टाडा बहरामपुर के ग्रामीणों की पिटायी के एवज में लाइन हाजिर किया गया। इस पर कोई खासा असर थानाध्यक्ष पर नहीं पड़ेगा। वहीं शनिवार की शाम कादरीगेट चौकी में तैनात एसआई राघवन सिंह को थानाध्यक्ष कमालगंज का कार्यभार दे दिया गया। राघवन सिंह ने कमालगंज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया और सुनील तिवारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये लाइन हाजिर के तोहफे को लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। मामला वही ढाक के तीन पात। पुलिस ने हर तरीके से अपने ही मन की कर ली। फिलहाल अभी थानाध्यक्ष पर कार्यवाही को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। कुछ सीएम से शिकायत करने की बात कर रहे हैं तो कुछ धरना और आंदोलन के जरिये पुलिस पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर डटे हुए हैं।