बजाज शोरुम में मारपीट व पथराव कई बाइके छतिग्रस्त

Uncategorized

bajaj sorumफर्रुखाबाद: शहर के नेकपुर स्थित बजाज मोटरसाईकिल के शोरुम पर ग्राहकों व एजेन्सी कर्मियों में जमकर मारपीट हुई | मारपीट से आक्रोशित ग्राहकों ने सड़क पर खड़े हो कर एजेन्सी पर पथराव कर दिया | जिससे एजेन्सी की कुछ बाइके भी छतिग्रस्त हो गयी | मौके पर भीड़ लग गयी | एजेन्सी के मालिक ने किसी भी घटना से इंकार किया है |
बजाज एजेन्सी पर फतेहगढ़ के ग्राम विजधारपुर निवासी एक ग्राहक ने मोटरसाईकिल लोंन पर ली थी | जिसकी क़िस्त प्रतिमहा की 21 तारिक को जमा होना था | मई महा की क़िस्त ना पंहुचने पर लोन करने बाले कर्मी ने युवक के पास फोन किया और क़िस्त देने का दबाब बनाया | जिस पर तकरीवन आधा दर्जन युवक एजेन्सी पर पंहुचे और लोन करने वाले कर्मी से विवाद कर दिया | विवाद होने पर युवक ने एक एजेन्सी कर्मी पर हाथ चला दिया | जिससे अन्य एजेन्सी कर्मी भी आ गये और विवाद कर रहे युवको को पिट दिता | मारपीट अन्दर से बाहर होने लगी | सडक पर भीड़ लग गयी पीटने के बाद युवको ने किसी तरह छुट कर एजेन्सी के बाहर गये और जमकर पथराव कर दिया पथराव में एजेन्सी की बाहर खड़ी बाइके भी छतिग्रस्त हो गयी | युवक गालीगलौज करते हुए फरार हो गये |
इस सम्बन्ध में एजेन्सी के मालिक आशीष अग्रवाल ने बताया की कोई खास बात नही हुई है | युवको से कहा सुनी हो गयी थी| आपसी तालमेल से मामले को ठीक कर दिया गया है | बाइक के लोन को लेकर विवाद बना है |किसी तरह की मारपीट नही की गयी |