टाडा बहरामपुर में पुलिस तांडव के विरुद्ध 12 को लखनऊ में भाकियू की पंचायत

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): मंडी समिति में आयोजित भाकियू की पंचायत में कमालगंज के ग्राम टाडा बहरामपुर में पुलिस द्वारा किये गये तांडव के विरोध में 12 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाली पंचायत और मुख्यमंत्री से वार्ता घोषणा की गयी।

पंचायत के दौरान वक्ताओं ने में कहा कि टाडा बहरामपुर थाना कमालगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा गांव की भोली भाली जनता के साथ अंग्रेजों जैसा सलूक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकद्में की मांग की। पूरे जिले में खाद की कालाबाजारी चल रही है। यूरिया खाद ढूंढे नहीं मिल रही है। सरकारी व गैरसरकारी विक्री केन्द्रों पर निर्धारित कीमतों पर खाद उपलब्ध करायी जाये। बाढ पीड़ित क्षेत्रों की टूटी सडकें सही करायें जाये। जिन लोगों के मकान बह गये है तथा जिनकी फसलें चौपट हो गयी हैं उन्हें मुआवजा दिया जाय। उ0 प्र0 सरकार ने किसानों का 50,000 रूपया तक कर्ज माफी की घोषणा की थी। उसे अबिलम्ब लागू करते हुए बसूली रोकी जाय। विद्युत सफलायी करायी जाय। हजियापुर स्थित विद्युत केन्द्र से क्षेत्र में टूफेस बिजली आपूर्ति की जा रही है उसे दुरूस्त कराया जाय। जनपद में कम बारिश के चलते मछुआरों काम चौपट पडा हुआ है। इसके लिए उन्हें पम्पिंग सैट की सुविधा प्रदान की जाय। कायमगंज क्षेत्र में कोटेदारों से मिट्टी का तेल लेकर उसमें केमिकल मिलाकर डीजल बनाया जा रहा है। जिसकी बिक्री किसानों को धड़ल्ले से दी जा रही है।

पंचायत में मुख्य रूप से भाकियू कार्यकर्ता रामबहादुर राजपूत, सूरजपाल, नबावअली, रामचरन राजपूत, सोबरन सिंह, मलखान सिंह, मा0 नौरतन सिंह, दयाराम वर्मा, पूजा देवी, लालाराम, मनीराम , रोशन लाल , वसंत कुमार, चम्पा देवी आदि मौजूद रहे।