भाई के गुम होने के गम में डायमण्ड कम्प्यूटर्स का मालिक तो नहीं कूदा गंगा में?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी डायमण्ड कम्प्यूटर के मालिक यतेन्द्र सक्सेना प्रातः अपनी दो बच्चियों के साथ घर से गायब हो गये। दोपहर बाद उनकी बाइक घटियाघाट पुल पर बरामद हुई व प्रत्यक्षदर्शियों ने एक युवक युवती को पुल से गंगा में कूदते देखा। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी। गाड़ी के नम्बर से यतेन्द्र की मां ने बाइक अपने बेटे यतेन्द्र की होने की पुष्टि की। मां के घटियाघाट पहुंचने के बाद सूचना मिलने पर कई प्रशासनिक अधिकारी घटियाघाट पहुंचे और गंगा में कूदे जोड़े की तलाश शुरू की। लेकिन कई घंटे प्रयास के बावजूद भी सफलता हासिल नहीं लगी। इधर यतेन्द्र सक्सेना के घर में यतेन्द्र के डूबने के शक में पूरे घर में शोक की लहर दौड़ गयी।

पेशे से कम्प्यूटर प्रिंटर्स यतेन्द्र सक्सेना के परिवार में पत्नी नेहा सक्सेना, ढाई वर्षीय पुत्री वैष्णवी, डेढ़ वर्षीय पुत्री जान्हवी थे। यतेन्द्र का बड़ा भाई जितेन्द्र सक्सेना अपनी पत्नी शिवांगी, दो पुत्र चार वर्षीय लकी व दो वर्षीय विक्की के साथ रहता था। यतेन्द्र के पिता की मृत्यु करीब चार वर्ष पहले हो चुकी है। मां सुनील कुमारी प्राथमिक विद्यालय जिजुइया में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। यतेन्द्र का बड़ा भाई जितेन्द्र तकरीबन एक माह पूर्व कहीं चला गया था। परिजनों के अनुसार वह गंगा में किसी तरह डूब गया था। लेकिन जितेन्द्र का कहीं पता नहीं चला। भाई जितेन्द्र के घर से चले जाने के गम में यतेन्द्र काफी परेशान रहने लगा था व अक्सर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ झगड़ा करता रहता था।

यतेन्द्र के साले संजू ने बताया कि प्रधानी के चुनाव के दौरान उसने घर पर कम्प्यूटर प्रिंटिंग प्रेस का काम शुरू किया था। चुनाव खत्म होने के बाद भी ग्राहकों ने उसका पैसा नहीं दिया। उधर प्रिंटिंग प्रेस की मशीने उसने लोन लेकर लगवायीं थीं। इस बात से यतेन्द्र के दिमाग पर काफी असर पड़ गया था और वह अक्सर अनाप सनाप बकने लगता था।

घर पर कई बार कर चुका था मरने का प्रयास
गायब यतेन्द्र सक्सेना की पत्नी नेहा सक्सेना ने बताया कि बीते कुछ माह से यतेन्द्र मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहे थे। इसके चलते कई बार उन्होंने घर पर ही फांसी इत्यादि लगाने का प्रयास किया था। लेकिन परिजनों ने ऐन मौके पर उन्हें आत्महत्या करने के लिए रोक लिया। इसके बाद वह अक्सर गंगा में डूब जाने और घर से भाग जाने जैसे धमकी भरे शब्द प्रयोग करते रहते थे।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर यतेन्द्र पूर्व की भांति घर में बबाव करने के बाद गंगा में डूब जाने की धमकी देकर बच्चियों को लेकर घर से निकला तो पत्नी नेहा ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पत्नी को धक्का देकर घर से अपनी यामहा क्रक्स बाइक संख्या यूपी 76एफ 1067 से बच्चियों को लेकर चला आया। मामले के बावत जानकारी पत्नी ने अपनी सास सुनील कुमारी को दी वह उस समय अपने विद्यालय जिजुइया में थीं। सूचना मिलने पर मां सुनील कुमारी घटियाघाट पहुंच गयीं और यतेन्द्र की बाइक की पहचान कर ली। लेकिन यतेन्द्र के डूबने या गायब होने की बात पर अभी गुत्थी उलझी हुई है।

आखिर कौन था डूबने वाला व्यक्ति और कहां हैं यतेन्द्र की बच्चियां
यतेन्द्र की पत्नी के अनुसार वह घर से शक्कर लेने के बहाने निकला था। सूत्रों की मानें तो पत्नी के साथ उसका विवाद होने के बाद वह घर से बच्चियां लेकर चला आया था। वहीं घटियाघाट पर डूबे युवक, युवती को प्रत्यक्षदर्शियों ने बखूबी देखा। लेकिन उनके साथ बच्चियां नहीं थीं और जो युवती कूदी उसकी उम्र तकरीबन 18 साल बतायी गयी जो नीले कलर का शूट पहने हुए थी। अगर यतेन्द्र ही गंगा में कूदा तो फिर वह बच्चियां कहां हैं और अगर यतेन्द्र नहीं था तो फिर यह बाइक कूदने वाले व्यक्ति तक कैसे पहुंची। इस बात पर अभी गुत्थी उलझी हुई है। फिलहाल जब तक शव बरामद नहीं हो जाते तब तक मामले के बारे में स्पष्ट खुलासा होना मुस्किल है।

वहीं मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर ने जांच पड़ताल करने के बाद जेएनआई को फोन पर बताया कि काफी प्रयास करने के बाद शव अभी बरामद नहीं हो सके। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार युगल के साथ एक बच्ची के भी कूदने की जानकारी हुई है। फिलहाल अगले दिन पुन: शवों को खोजने का प्रयास किया जायेगा।