जाम चीर कर निकली जिलाधिकारी की गाड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से अपनी मांगों को लेकर ब्रहमदत्त द्विवेदी स्टेडियम के पास कस्तूरबागांधी विद्यालय में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती को स्थगित करने को लेकर जाम लगा दिया। लेकिन जिलाधिकारी की गाड़ी जाम चीरकर निकल गयी और उपद्रवी मुहं ताकते रह गये।

कस्तूरबागांधी आवासी बालिका विद्यालय में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती 6 सितम्बर को होने वाली थी। 6 सितम्बर को होने वाली भर्ती प्रक्रिया के निरस्त होने के बाद अभ्यर्थी आक्रोषित हो गये और प्रातः तकरीबन साढ़े 11 बजे ब्रहमदत्त द्विवेदी स्टेडियम के पास सड़क पर ईंटपत्थर डालकर जाम लगा दिया और जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दी। रोड पर जाम लगने से दोनो तरफ यातायात बाधित हो गया लेकिन पुलिस का एक होमगार्ड जवान तक जाम खुलवाने के लिए नहीं पहुंचा। तब तक किसी काम से जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी अपनी कार से उधर से गुजरे तो सामने जाम देखकर उनके सिपह साहलारों के हाथ पैर फूल गये। गाड़ी जाम के पास पहुंचते ही जब तक जाम लगाये अभ्यर्थी कुछ कर पाते, जिलाधिकारी की गाड़ी हूटर बजाते हुए जाम को चीरती हुई अपने गंतव्य को आगे बढ़ गये और उपद्रव कर रहे अभ्यर्थी मुहं ताकते रह गये।

जाम लगाने वालों में रवी कुमार, राजवीर, विनयपाल, अमित कुमार, सत्यवीर आदि मौजूद रहे।