ननिहाल गया मासूम परिवार से बिछड़ पहुंचा बालगृह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजस्थान के जिला धवलपुर दियोली राजाखेड़ा के ग्रा मरैना निवासी 10 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र राकेश शर्मा कानपुर अपनी ननिहाल आने के दौरान स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछड़ गया। किसी तरह से फर्रुखाबाद की तरफ आने वाली पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने उसे पकड़ लिया और थाना फतेहगढ़ ले आयी। जहां से उसे छक्कूलाल बालगृह जसमई दरबाजा भेज दिया गया।

मासूम से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने ताऊ महावीर के साथ तकरीबन पांच दिन पूर्व ताऊ महावीर की ससुराल कानपुर आया था। घर वापस जाने के लिए जब महावीर टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने लगा तो शिवम भीड़ होने पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर बिछड़ गया और किसी तरह से फर्रुखाबाद की तरफ आने वाली पैसेंजर गाड़ी में बैठ गया। मासूम बच्चे को ट्रेन में बैठे जीआरपी जवानों ने देखा तो उसे पकड़कर फतेहगढ़ जीआरपी थाने ले आयी। जहां से बाल कल्याण समिति के संचालक एम एस सिद्दीकी को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंचे श्री सिद्दीकी ने बच्चे को फिलहाल बालगृह के सुपुर्द कर दिया।

वहीं एम एस सिद्दीकी ने बताया कि फिलहाल शिवम शर्मा को छक्कूलाल बालगृह भेज दिया गया है तथा बाल कल्याण सहायता केन्द्र मुम्बई तथा कानपुर को इस सम्बंध में सूचना दी गयी है। बच्चे के परिजनों को भी एक लेटर फैक्स कर दिया गया है। दो तीन दिन के अंदर बच्चे को उसके मां बाप के पास भिजवा दिया जायेगा।