40 हजार वसूलने के बाद भी जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों का नर्सिंग होम में हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिगराम स्थित “सुषमा हास्पिटल” में भर्ती गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय गर्भवती महिला विजया देवी पत्नी सत्येन्द्र चौहान निवासी न्यामतपुर सरैया को बजरिया स्थित मां हास्पिटल में सोमवार 2 बजे भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार किया जा रहा था। महिला के पति ने बताया कि विजया को भर्ती करने के बाद डा0 सुमन ने तीन अल्ट्रासाउंड के लिए 10 हजार रुपये जमा कराये और सुरक्षित प्रसव कराने की बात कही। लेकिन हालत गंभीर होने पर मंगलवार को दोपहर डाक्टर ने आपरेशन करने की बात कही और दोबारा 30 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। जिस पर प्रसूता के पति सत्येन्द्र ने डा0 कुशमा सिंह से मरीज की स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है शाम पांच बजे आपरेशन किया जायेगा।
शाम को जब परिजन 20 हजार रुपये की व्यवस्था करके अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने आपरेशन कर दिया। आपरेशन के दौरान ही जच्चा-बच्चा दोनों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन विफर गये व उन्होंने अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा किया। परिजनों को बाहर निकाल कर अस्पताल कर्मियों ने दरबाजे बंद कर लिये। जिस पर परिजन अस्पताल के बाहर ही हंगामा करते रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक विजया के पति सत्येन्द्र ने बताया कि उसका विवाह 13 वर्ष पूर्व मेरापुर के ग्राम पखना भान नगर निवासी श्रीपाल की पुत्री विजया के साथ हुआ था जिससे उसके तीन बच्चे 10 वर्षीय छोटू, 6 वर्षीय गुड़िया व सात वर्षीय पुत्री कविता है।