फर्रुखाबाद: बद्री विशाल कालेज के छात्रों के बिना किराया दिये रोडवेज बस में यात्रा करने व परिचालक, चालक से मारपीट किये जाने से क्षुब्ध चालक ने घटियाघाट मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगे होने की सूचना पर शहर कोतवाली इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया।
जानकारी के अनुसार बद्री विशाल कालेज के आधा दर्जन छात्र शाहजहांपुर डिपो की बस पर फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेंड से सवार हो गये। जिनसे परिचालक ने किराये के रुपये मांगे। छात्रों ने किराया देने से साफ इंकार कर दिया। परिचालक द्वारा जबर्दस्ती करने पर छात्रों ने कन्डेक्टर व चालक से मारपीट कर दी। जिससे गुस्साये रोडवेज चालक ने घटियाघाट मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस को तिरछा खड़ा करके जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे व जाम को खुलवाया।
शहर कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि चालक व परिचालक ने मुझसे घटना के बावत जानकारी दी थी। जिस पर मैं घटना स्थल पर गया था। लेकिन चालक ने लिखित में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।