फर्रुखाबाद : मंगलवार को टाउनहाल स्थित तहसील सभागार में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव होने व सफाई इत्यादि समुचित न होने की शिकायत ज्यादा मिलने पर जिलाधिकारी श्री स्वामी ने नगर पालिका के अधिशासी अभियंता आर डी बाजपेयी की जमकर क्लास लगायी।
नगर क्षेत्र की सीमा से सटे ब्लाक बढ़पुर के ग्राम अमेठी जदीद के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका शमामा बेगम व रंजना शर्मा ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर चारित्रिक आरोप लगाते हुए शिकायत की। डीएम के सामने ही बीएसए पर पूर्व में की गयी शिकायतों पर जांच के नाम पर खानापूरी का आरोप लगाया।
जिलाधिकारी ने ईओ वाजपेयी को हड़काते हुए कहा कि आप कोई काम नहीं करना चाहते। नगर पालिका क्षेत्र में कभी भी समुचित सफाई कार्य नहीं होता। यह शिकायतें आये दिन नागरिकों द्वारा उनसे की जा रहीं हैं। शहर की न तो नालियों की सफाई हो रही है और न ही नालो इत्यादि पर बने अतिक्रमण को हटवाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नालियों पर बने अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाये। जिससे समुचित सफाई कार्य हो सके। नगर में हो रहे जलभराव की समस्या का स्थाई हल करो।