क्वायलिस सवारों से दो बाइकर्स लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम जरारी भड़ौसा निवासी कुछ क्वायलिस सवार लोगों के साथ तमंचाधारी बाइक सवारों ने छिबरामऊ चौराहे पर मारपीट कर नगदी लूट ली। छिबरामऊ थाने में मामले की तहरीर देने पहुंचे युवकों को पुलिस ने टरका दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक भड़ौसा निवासी सादाव आलम उर्फ बंटी अपनी मां शादिया को रिसीव करने भड़ौसे से अपनी क्वायलिस पर सवार होकर निकले। उसके साथ में उसके चाचा अकीद व पड़ोसी के अलावा बड़े भाई आफताब भी थे। आफताब भड़ौसे में एक स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। बंटी ने बताया कि वह लोग जब काली नदी के पुल के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही मोटरसाइकिल संख्या यूपी 83 बाई/6159 सीडी डीलक्स पर खड़े फतेहगढ़ निवासी दो युवक सौरभ व चरन सिंह ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उस दौरान समय तकरीबन शाम साढ़े 9 बजे का था। बंटी ने गाड़ी इसलिए नहीं रोकी कि उसे लगा कि शायद यह लोग बदमाश हैं। लेकिन न रोकने पर जब उन लोगों ने क्वायलिस का पीछा किया तो बंटी का शक यकीन में बदल गया। उक्त दोनो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी शालू कुरैसी व मोहन को भी फोन कर बुला लिया। गाड़ी का पीछा कर रहे बाइक सवारों ने छिबरामऊ चौराहे पर स्कार्पियो को घेर लिया और तमंचा निकालकर उक्त लोगों के साथ पहले मारपीट की। उसके बाद अकील से 3500, आफताब से 1250 व बंटी के पड़ोसी से 2200 रुपये छीन लिये और फरार हो गये। मौके पर अन्य लोग पहुंचे तो उनकी पहचान हो सकी। छिबरामऊ चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट मालिक ने चारो युवकों की पहचान की। लूट की घटना होने के बाद जब वह लोग थाना छिबरामऊ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें कह सुनकर टरका दिया। वहीं बंटी ने आरोप लगाया कि लूट की घटना में पुलिस की मिलीभगत है।