फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा अपनी बहन के घर डेढ़ माह पूर्व आया युवक जब कई दिन तक घर नहीं पहुंचा तो वृद्व मां बेटे को ढूंढ़ने निकल पड़ी। कई बार थाना पुलिस से पुत्र के गायब हो जाने की शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पुत्र को ढूंढने के लिए वृद्व मां दर दर भटक रही है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद काशीराम नगर के ग्राम जैजराम निवासी चन्द्रशेखर पुत्र राजाराम अपने घर से डेढ़ माह पूर्व मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी अपनी बहन रेनू पत्नी प्रदीप के घर की कहकर आया था। जब युवक चन्द्रशेखर कई दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई उन्होंने रेनू के लिए फोन किया तो रेनू ने बताया कि चन्द्रशेखर उसके घर पर नहीं आया। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने फर्रुखाबाद आकर मऊदरवाजा थाना में शिकायत की लेकिन उनकी एक भी न सुनी। बीते कई दिनों से युवक चन्द्रशेखर की मां श्याम प्यारी दर दर पुत्र को तलाशने के लिए भटक रही है लेकिन चन्द्रशेखर का कहीं कोई पता नहीं चला।
मां को बेटे से प्यारा कोई चीज नहीं होती इसका जीवंत उदाहरण आज श्यामप्यारी ने प्रस्तुत किया। मां श्याम प्यारी को किसी ने कह दिया कि तुम्हारे पुत्र को मैने घटियाघाट पर देखा था बेचारी मां भटकती हुई घटियाघाट पहुंच गयी और उसके सामने से गुजरने वाले हर व्यक्ति से वह अपने पुत्र का फोटो दिखाकर बस यही पूछ रही थी कि, भैया! क्या आपने इसे कहीं देखा है। लेकिन चन्द्रशेखर का कहीं भी पता नहीं चल रहा है।