डीएम ने न्यामतपुर भुकसी गांव खाली कराने के दिये आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने शमशाबाद विकासखण्ड के ग्राम न्यामतपुर, भुकसी में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर संभव सहायता दिलायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ से लगभग 45 गांव इस तहसील से प्रभावित हुए हैं। सभी जगह लेखपालों को लगा दिया गया है। जनपद स्तरीय अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। जिन ग्रामों में कटान हो रहा है वहां के व्यक्तियों से गांव खाली करने को कहा गया है। बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए मण्डी परिसर एवं इण्टर कालेज सुरक्षित कर लिये गए हैं, जहां भोजन एवं आवास आदि की सुविधा रहेगी। पशुओं के लिए चारा आदि की भी व्यवस्था की गयी है। बाढ़ प्रभावित व्यक्ति घर खाली कर शरणालयों में रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से घिरे गांव से नागरिकों को निकालने के लिए नावों की व्यव्स्था है और आवश्यकतानुसार नावों का का उपयोग किया जा रहा है। सभी प्रधानों के पास गत वर्ष से एक-एक नाव है। बाढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य रक्षा हेतु पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त दवाएं हैं तथा गांव-गांव में स्वास्थ्य टीम द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा है। पीने का पानी उबालकर पिये अथवा उसमें दवा डालकर पियें। बाढ़ सहायता कार्य में किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील कायमगंज में कामन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण करके उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि व्यक्तियों को आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त लेखपालों को तैनात करें तथा जो कामन सर्विस केन्द्र/लोकवाणी सेन्टर ठीक से कार्य न करें उनके खिलाफ कार्यवाही करें।