फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी से शहर क्षेत्र के महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी अमित गुप्ता ने पड़ोसी महिला का अतिक्रमण हटवाने के लिए शिकायत की थी। जिस पर गुरुवार को पहुंचे नगर पालिका कर्मचारियों ने विवाद बढ़ने पर शिकायतकर्ता अमित गुप्ता का ही अतिक्रमण हटा दिया।
जानकारी के मुताबिक अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी श्री स्वामी से शिकायत की थी कि मोहल्ले की ही मीनादेवी नाली के ऊपर पटिया डाले हुए हैं। जिससे गली में अतिक्रमण हो गया है और वाहनों को निकलने में समस्या होती है। शिकायतकर्ता अमित गुप्ता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी श्री स्वामी ने नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के आदेश किये। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका के एई अमित शर्मा के नेतृत्व में पहुंची नगर पालिका कर्मियों की टीम ने जब मीनादेवी की पटिया पर जेसीबी लगाई तो मीनादेवी विरोध करने लगीं। महिला का विरोध होते देख पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास भी किया लेकिन महिला अड़ गयी और उसने कहा कि शिकायतकर्ता खुद अपने घर के बाहर अतिक्रमण किये हुए है।
जिस पर एई के निर्देश पर अमित गुप्ता के घर के बाहर का अतिक्रमण तोड़ने के बाद मीनादेवी व चन्द्रकांत के घर के सामने का अतिक्रमण भी हटा दिया गया और निर्देशित किया गया कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।