बैंक कर्मी के पुत्र से लेखपाल ने मांगी दो हजार की घूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी लेखपाल अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं। धड़ल्ले से प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदकों से घूस के रूप में हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं। जिसकी शिकायत बुधवार को जिलाधिकारी से भी की।

शहर क्षेत्र के मोहल्ला खड़िहाई निवासी सुमित कुमार अवस्थी पुत्र अशोक अवस्थी ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया कि 21 अगस्त को उसने बिर्राबाग निवासी लेखपाल प्रमोद सिंह को अपना आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दिया था। जिसकी क्रम संख्या 29001120008160 थी। लेखपाल ने पहले सुमित को यह कहकर इंकार कर दिया कि उसका आय प्रमाणपत्र नहीं बन सकता। क्योंकि उसके पिता बैंक में नौकरी करते हैं। इसलिए उसका आय प्रमाणपत्र नहीं बन सकता। इसके बाद सुमित कुमार अवस्थी ने अपने भाई का निवास प्रमाणपत्र भी दिखाया परन्तु लेखपाल प्रमोद सिंह राजी नहीं हुए। लेकिन दूसरे दिन लेखपाल ने सुमित कुमार अवस्थी को सूचना भेजी कि वह आकर मिले और कहा कि दो हजार रुपये अगर खर्च कर सको तो तुम्हारी आख्या लगा दी जायेगी। इस बात की शिकायत जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी से लिखित रूप में की गयी।