बैंक खातों में ही जायेगी अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण व समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा एवं बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति सीधी उनके खातों में ही भेजी जाये।

जिलाधिकारी श्री स्वामी ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के खाते शून्य वैलेंस पर खोले जायेंगे। जनपद में 80 हजार से अधिक खाते खोले जाने हैं। उन्होंने एडीएम कमलेश कुमार को निर्देशित  करते हुए कहा कि वह बैंक शाखाओं को निर्देशित कर दें कि वह सुगमता के साथ खाता खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संस्था के अभिलेखों से छात्र-छात्रा का नाम, पिता का नाम तथा बैंक में खुले खाते के नम्बर की पुष्टि करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि छात्रों की अधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बैंकों को तेजी से खाता खोलने की कार्यवाही करनी होगी अन्यथा बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद तारिक, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदराम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्रा के अलावा अन्य कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।