कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी सर्राफा व्यवसायी सोनू तिवारी से बीते दिन शाम साढ़े पांच बजे बाइक सवार लुटेरों ने लाखों के जेबरात उड़ा दिये। लूट का शिकार हुए सोनू तिवारी के भाई अमित तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दबाव डालकर लूट का माल कम दिखा दिया गया। पुलिस घटना को दबाना चाहती है।
सोनू का कहना है कि जब दुकान बंद करके वह रजीपुर से चला है तो उसके पास लगभग 250 ग्राम वजन के सोने के जेबरात व लगभग 18 से 20 किलो ग्राम चांदी के जेबरात थे। रास्ते में सफेद रंग की अपाचे पर सवार लुटेरों ने 5 बजकर 7 मिनट पर सारा जेबरात तमंचा लगाकर सोनू से लूट लिया। सोनू ने 5 बजकर 57 मिनट पर फोन द्वारा प्रभारी थानाध्यक्ष कमालगंज एमपी सिंह को सूचना दी। उसके बाद अपने भाई अमित तिवारी को भी घटना की सूचना दी। 5ः25 बजे सोनू तिवारी का भाई अमित तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गया। अमित तिवारी ने लुटेरों का बाइक से पीछा किया। लेकिन लुटेरे खुदागंज आश्रम से निजामपुर की तरफ भाग गये, वहीं से अमित तिवारी वापस हो आये।
अमित तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभारी एसओ ने दबाव डालकर उनसे 35 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी लिखवा ली गयी। पुलिस घटना को दबाना चाहती है। यदि पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया तो व्यापारी कल से बाजार बंदी करेंगे।
वहीं एसओ सुनील तिवारी ने बताया कि व्यापारी से पूरी लिस्ट मांगी गयी है। फिलहाल घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।