सीनाजोरी: मीडिया के सवालों से घिरे एएसपी बोले “फर्रुखाबाद में कभी रामराज्य भी नहीं था”

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में बढी अपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर मीडिया के सवालों से घिरे अपर पुलिस अधीक्षक ने आखिर खिसियाकर कह दिया कि ” जनपद फर्रुखाबद में कभी रामराज्य भी था”। कमालगंज लूट के विषय में उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिये सीओ अमृतपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गयी है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

मंगलवार को कमालगंज क्षेत्र में एक सर्राफ से लगभग सात लाख रुपये की नगदी व जेवरात की लूट की घटना के विषय में आहूत प्रेस वार्ता के दौरान जब अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर मीडियाकर्मियों के सवालों से बुरी तरह घिरने लगे तो खिसिया कर यहां तक कह गये कि “वैसे जनपद फर्रुखाबाद में कभी रामराज्य भी नहीं रहा”।जनपद में बाइकर्स द्वारा आये दिन की जाने वाली लूट व चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें किये जाने के बिंदु पर एएसपी बोले कि हमारे पास अब इतनी पुलिस तो है नहीं जो चप्पे-चप्पे पर लगा दी जाये। इस प्रकार की घटनायें स्थानीय अपराधी ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनायें रोकने के लिये पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने मंगलवार को कमालगंज में हुई सर्राफ से लूट की घटना के विषय में बताते हुए कहा कि घटना के खुलासे के लिये सीओ अमृतपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिया गया है जिसमें थानाध्यक्ष कमालगंज के अतिरिक्त थानाध्यक्ष जहांनगंज व शमसाबाद को भी रखा गया है।। घटना के खुलासे के लिये टीम ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन स्थित पोलनेट प्रणाली पर अब से दस वर्ष पूर्व के सभी मुख्य अभिलेख इंटरनेट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। जिससे अपराधियों की धरपकड़ में अन्य जनपदों की पुलिस को भी सहयोग मिल सकेगा।  सभी थानों में कंप्यूटर भेजे जा चुके हैं। पुलिस लाइन में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को थानों पर भेजा जायेगा।