पुलिस को फिर चुनौती: सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख के जेवर व नगदी लूटी

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): दिनों दिन अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, पहले शुकरुल्लापुर की बैंक लूट की घटना पुलिस खोल नहीं पायी तब तक रोशनाबाद की बैंक लुट गयी और पुलिस भरोसे पर भरोसा देती चली गयी। बुलंद हौसले के साथ लुटेरों ने मंगलवार देर शाम फिर एक सर्राफा व्यवसायी को अपने निशाने पर लेकर लाखों के नगदी जेबर लूट लिये और असलाह लहराते हुए फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी सर्राफा व्यवसायी सोनू पुत्र छोटेलाल तिवारी की श्रंगीरामपुर रोड पर रजीपुर में सर्राफा की दुकान है। लगभग साढ़े पांच बजे बारिश बंद होने के बाद दुकान बंद कर सोनू कमालगंज आने के लिए अपने स्कूटर संख्या 76सी 8174 से निको। रजीपुर से चलने के बाद एसएच पेट्रोलपम्प के पास पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सकर तीन लुटेरों ने बराबर में आकर तमंचा दिखाकर स्कूटर रुकवा लिया। स्कूटर को रोक कर उससे सोने चांदी के जेवर व नगदी छीनकर लुटेरे गुरसहायगंज की तरफ फरार हो गये। घटना की सूचना सर्राफा व्यवसायी सोनू ने कमालगंज पुलिस को दी। कमालगंज प्रभारी थानाध्यक्ष एम पी सिंह ने लूट की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को दी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर लूट की घटना की जांच पड़ताल की व सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर भी जाकर देखा।

सोनू ने बताया कि उससे लगभग पांच किलो चांदी, पचास ग्राम सोना व 8 हजार रुपये नगदी की लूट हुई है। जिसकी कीमत लगभग सात लाख होगी। पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा व्यवसायी से पूछताछ करने के बाद उसे थाने ले आये। जहां पूछताछ जारी है।