हाकर को नशीला बिस्कुट खिला उड़ाये पांच हजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इसे परिवहन निगम के चालकों की मिलीभगत कहें या उसमें बैठने वाले यात्रियों का दुर्भाग्य, दिल्ली व आगरा से अगर आप रोडवेज बस में सफर करें तो जहरखुरानी का शिकार होने की संभावना ज्यादा बन जाती है। ज्यादातर मामलों में जहरखुरानी रोडवेज बस में ही यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। पूर्व में हुईं सैकड़ों घटनाओं को देखें तो 90 प्रतिशत से अधिक यात्री रोडवेज बस में ही जहरखुरानी का शिकार बनते हैं। घटनाक्रम भी लगभग एक साथ। जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने के बाद रोडवेज बस का चालक अस्पताल या किसी चौराहे तिराहे पर जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति को छोड़कर फरार हो जाते हैं। इस तरफ किसी भी परिवहन निगम के अधिकारी या पुलिस महकमे का ध्यान नहीं है। जिसके चलते आये दिन धड़ल्ले से यात्री जहरखुरानियों का शिकार हो रहे हैं। आज फिर पड़ोसी जनपद मैनपुरी निवासी एक गैस एजेंसी के हाकर को नशीला बिस्कुट खिलाकर जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नगदी व मोबाइल उड़ा दिये। बस चालक उसे अस्पताल में छोड़कर रफूचक्कर हो गया।

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद मैनपुरी के ग्राम ठडौस कुशमरा निवासी अमर सिंह पुत्र मंशाराम पिछले कई माह से आगरा में एक गैस एजेंसी में हाकर की नौकरी कर रहा था। बीती शाम वह फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76के 0649 से आगरा से फर्रुखाबाद आने के लिए बस में बैठा तो उसकी जेब में रखे रुपयों पर जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों की नजर पड़ गयी और एक अनजान व्यक्ति उसके पास आकर बैठ गया। मौका देखकर उसे अपनी बातों में उलझाया और फिर उसे नशीला बिस्कुट खिलाकर उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये व मोबाइल उड़ा दिये। जब अमर सिंह को होश आया तो वह लोहिया अस्पताल में भर्ती था। युवक की जेब से मिली डायरी में लिखे नम्बर पर सम्पर्क कर उसके परिजनों को सूचना दी गयी। युवक को परिचालक चोबसिंह ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।