फर्रुखाबाद: जनपद के आरटीओ कार्यालय में दलालों का कब्जा पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। तेज तर्रार जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के जनपद में आने के बाद लोगों ने यह कयास लगाये थे कि शायद आरटीओ कार्यालय अब दलालों के चंगुल से मुक्त हो जायेगा और लोगों के कार्य सीधे हो पायेंगे। लेकिन जिलाधिकारी के लाख प्रयास के बाद भी आरटीओ कार्यालय में दलालों का बोलबाला बना हुआ है। आरटीओ कार्यालय में दलालों का कब्जा होने की शिकायत खुद आरटीओ व एआरटीओ द्वारा पुलिस अधीक्षक से भी की जा चुकी है। इसी के चलते शनिवार को फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह ने छापा मारा।
आरटीओ कार्यालय में दलालों द्वारा काम होने की बात जगजाहिर है लेकिन आये दिन अधिकारियों के दौरे व पुलिस के छापे के बाद भी कोई भी दलाल नहीं पकड़ा जाता। शनिवार को भी फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह ने बड़े ही तामझाम के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचकर छापेमारी की। लेकिन छापेमारी के दौरान किसी भी दलाल को पकड़ने से नाकाम रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि दलाल पहले ही कार्यालय से भाग चुके थे। दलालों को पुलिस आने की खबर पहले ही लगने से किसी दलाल को नहीं पकड़ा जा सका। वहीं आरटीओ कार्यालय में छापेमारी के दौरान अपने निजी काम से गये लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।
फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह ने बताया कि उन्हें गाड़ी के फर्जी रजिस्ट्रेशन व दलालों की सक्रियता की सूचना मिली थी। जिसके चक्कर में छापा मारा था। लेकिन मौके पर कोई भी दलाल नहीं पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय में छापे का दौर जारी रहेगा।