मार्ग दुर्घटना में छात्र सहित १७ घायल ११ अस्पताल में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर हुई मार दुर्घटनाओं में छात्र सहित १७ लोग घायल हो गए| ११ गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

डग्गामार कमांडर जीप नंबर यूपी ९५ / ३६६५ का चालक संजय यात्रियों को बिठाकर मोहम्दाबाद से फर्रुखाबाद जा रहा था| रास्ते में कन्हैया मुरहास के निकट बेकाबू जीप जबर्दस्त ढंग से नीम के पेंड से टकरा गई| दुर्घटना होते ही चालक घायलों को तड़पते छोड़ भाग गया| कोतवाली के एसएसआई एसएस शुक्ला ने ९ घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पिथूपुर मेहंदिया निवासी कामता प्रसाद लोधी अपनी १८ वर्षीय पुत्री सुखरानी ग्राम हरकमपुर निवासी रिश्तेदार संजेश कुमार के ७ वर्षीय पुत्र आलोक, ९ वर्षीय पुत्री रूचि आदि यात्रियों के साथ जीप से घर जा रहे थे| दुर्घटना में बाप बेटी का पैर टूट गया तथा दोनों भाई बहन सहित अन्य यात्री भी बुरी तरह घायल हो गए|

उधर गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन के निकट टैम्पो पलट जाने से ८ यात्री घायल हो गए| गंभीर रूप से घायल थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीरामपुर निवासी हरीराम का १८ वर्षीय पुत्र बालकराम, कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम तडहां निवासी ७० वर्षीय पातीराम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

लोहिया अस्पताल के अव्यवस्था की पोल खुली

आज फिर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं की पोल खुल गयी| हादसे की जानकरी मिलने पर बसपा नेता नागेन्द्र सिंह राठौर लोहिया अस्पताल पहुंचे| घायल बार्ड के बिस्तर पर पड़े थे उनका न तो उपचार हो रहा था और न ही पंखे चल रहे थे, बार्ड में अन्धेरा था| इमरजेंसी कक्ष में एक ही बेद पर दो-दो घायल तड़प रहे थे| वहां भी डाक्टरों की कमी थी| श्री राठौर ने अव्यवस्था की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पिके पोरवाल को दी| तब काफी देर बाद अस्पताल का जनरेटर चलाया गया|