लोधी समाज की बैठक में अबंतीबाई की मूर्ति लगाने पर जोर

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में आयोजित की गयी लोधी समाज की बैठक में शहर के अंदर अबंतीबाई की मूर्ति लगवाने पर जोर दिया गया।

रविवार को जनपद कन्नौज में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये लोधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव हुकुम सिंह देशराजन ने समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोधी समाज के लिए श्रद्धा की पात्र महारानी अबंतीबाई की प्रतिमा जनपद में लगवाने के लिए कई बार प्रयास किये गये। लेकिन मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकी। महारानी अबंतीबाई वह बीरांगना थीं, जिन्होंने समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। बैठक को संबोधित करने के बाद उन्होंने समाज के सभासदों को भी सम्मानित किया। जिसमें सभासद उदय राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, जोगराज राजपूत व जिला पंचायत अध्यक्ष रामविलास के अलावा अन्य कई सभासद सम्मानित किये गये।

विदित हो कि सन 1990 में मुलायम सिंह यादव द्वारा समाज की प्रेरणाश्रोत महारानी अबंतीबाई की प्रतिमा को लगाने की मंजूरी दे दी गयी थी। जिसके लिए शासन से पैसा भी स्वीकृत कर दिया गया था।

डा0 रामकृष्ण राजपूत ने इस सम्बंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि मूर्ति लगाने के लिए घटियाघाट चौराहा, लालदरबाजा, सेन्ट्रल जेल चौराहा व फतेहगढ़ चौराहे को चिन्हिंत भी किया गया था। लेकिन मूर्ति जनपद में न लगाकर मेरठ में लगवा दी गयी। उन्होंने बताया कि कन्नौज में कल रानी अबंतीबाई की जयंती समारोह पूरी धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस दौरान उर्मिला राजपूत, लोधी समाज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम, ईश्वरदयाल, किशोरीलाल वर्मा, लज्जाराम वर्मा, रामविलास राजपूत, रमेश राजपूत आदि मौजूद रहै। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत नहीं पहुंचे।