एक माह तक होगा राधाश्याम शक्ति मंदिर में संगीतमय प्रवचन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित भव्य राधाश्याम शक्ति मंदिर में श्रीकृष्ण व श्री राधा जन्माष्ठमी के अवसर पर एक माह तक संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया जायेगा।

श्री राधाश्याम शक्तिमंदिर में पिछले कई वर्षों से राधा जन्माष्ठमी पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। इसी के चलते पूर्व की भांति इस वर्ष भी राधाश्याम शक्ति मंदिर में श्रीराम पंचाध्यायी व श्रीकृष्ण कर्णामृतम पर प्रखण्ड विद्धानों द्वारा पाठ किया जायेगा। 27 अगस्त से 8 सितम्बर 2002 तक श्रीरातपंचाध्यायी पर सारगर्भित प्रवचन श्रंखला डा0 सुरेन्द्रनाथ द्विवेदी के मुखारविंदु से व श्रीकृष्ण कर्णामृतम पर डा0 मनमोहनलाल गोस्वामी द्वारा 9 सितम्बर से 23 सितम्बर तक संगीतमय प्रवचन दिया जायेगा।

इस अवसर पर सभा को संगीतमय बनाने के लिए कानपुर से संगीतज्ञ भी कार्यक्रम में चारचांद लगायेंगे। इसके अलावा चल रहे पुरुषोत्तम मास में पूरे महीने मंदिर में सुबह 8 बजे से नित्य भण्डारा कार्यक्रम किया जायेगा। तकरीबन एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं।

शनिवार को मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वार्तालाप किया। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेन्द्र सफ्फड़ के अनुसार कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं।

इस दौरान प्रवीन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कमल सिगतिया, रेनू सिगतिया, कृष्ण कुमार जालान, रामचन्द्र जालान, श्रीकृष्ण सिगतिया, रामकृष्ण सिगतिया, अशोक रस्तोगी, विनीत अग्रवाल, रोहित गोयल, करुणानिधि अग्रवाल, बृजकिशोर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।