डीएम ने डाक्टरों से पूछा आखिर कब तक मेरे तबादले का इतजार करोगे? काम शुरू करो!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलायी। बैठक के दौरा स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ राकेश कुमार सहित बैठक में उपस्थित डाक्टरों की जमकर क्लास लगायी। डीएम ने डाक्टरों से पूछा कि अब कब तक मेरे तबादले का इंतजार करोगे, काम शुरू करो। सीएमओ ने कहा कि डाक्टर से लेकर एएनएम तक कोई काम नहीं करना चाहते।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों सहित सभी एएनएम इस इंतजार में हैं कि कब डीएम साहब का ट्रांसफर हो जाये तो पहले जैसे रवैये पर आ जायें। डाक्टरों व एएनएम ने यह समझ रखा है कि यदि डीएम का अभी नही ंतो कम से कम तीन महीने में तो ट्रांसफर हो ही जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार को भी खरी खोंटी सुनायीं। उन्होंने कहा कि यदि डाक्टर काम नहीं करते तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाये। डाक्टरों व एएनएम की मीटिंग बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी जाये कि सभी कार्य ठीक से करें।

जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि यदि वे डाक्टरों व एएनएम की मीटिंग बुलाकर ठीक से काम नहीं करवा सकते तो उन्हें बतायें और कलेक्ट्रेट में एएनएम व डाक्टरों की मीटिंग बुलाकर मैं उनको सख्ती से काम करवाऊंगा। एएनएम व डाक्टरों ने यह समझ रखा है कि यदि डीएम कार्यवाही भी कर देंगे या वेतन रोक देंगे तो अगला जो डीएम आयेगा तब वह जारी कर देगा। ये बात डाक्टर व एएनएम कतई भूल जायें। जब तक वह जिले में हैं ठीक से कार्य करें।