नाहिद हत्याकाण्ड: चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 20 अगस्त की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा हफीजुल खां निवासी 22 वर्षीय नाहिद की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी थी। परिजनों ने उसके ही साथ गये दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नाहिद के दो दोस्तों के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

विदित हो कि 20 अगस्त की रात नाहिद अंसारी उर्फ वासू पुत्र स्व0 हनीफ अंसारी जोकि ईद पर दिल्ली से घर आया था। बीते मंगलवार को उसके ही कुछ दोस्त निहाल, अमित व अजेन्द्र, राहुल घर से घूमने के लिए बुला ले गये थे। बढ़पुर के पीछे मानवरहित क्रासिंग पर सभी ने वियर इत्यादि पीने के बाद नाहिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी और उसके सभी दोस्त मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने घटना वाले दिन ही नाहिद के दो दोस्तों निहाल पुत्र इकवाल व राहुल पुत्र वाले निवासी चीनीग्रान को हिरासत में ले लिया था। पुलिस पर मृतक के परिजनों ने बुधवार को देर शाम कोतवाली घेरकर मुकदमा पंजीकृत करने का दबाव भी बनाया था और आज पुनः मृतक के परिजन जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज देर शाम शहर कोतवाली में मृतक नाहिद के दोस्त अमित सिंह निवासी आवास विकास, निहाल पुत्र वाले निवासी चीनीग्रान व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ मृतक के भाई परवेज अंसारी ने कोतवाली में तहरीर दी थी।

नाहिद के दोस्त अजेन्द्र से भी की पुलिस ने पूछताछ
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों नाहिद को घर से लेकर जाने के बाद उसका एक दोस्त अजेन्द्र भी संदेह के घेरे में था। पुलिस कल से ही अन्य दोस्तों की तलाश कर रही थी। आज पुलिस अजेन्द्र को देर शाम कोतवाली लायी और उसे पूछताछ के बाद फिलहाल छोड़ दिया गया। वहीं आवास विकास निवासी अमित अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।