बैठकों में अनुपस्थित रहने पर आवकारी अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन, मनोरंजन, स्टाम्प, आवकारी, खनन आदि विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आवकारी अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश देने के साथ-साथ शासन को लिखने की भी बात कहीं। उन्होंने अधिकारियों को कर अपवंचन रोकने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि टैक्स की चोरी रोकने के लिए कुछ व्यापारी बगैर लिखा पढ़ी के माल जनपद के बाहर ले जाते हैं इसकी रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी एवं व्यापार कर अधिकारी छापा मारकर चेकिंग करें और दोषी पाये गये व्यापारी के विरुद्व कार्यवाही करें। ए0आर0टी0ओ0 अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सघन जांच करके अनधिकृत रूप से एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवकारी अधिकारी बैठकों में उपस्थित नहीं होते हैं इसलिए इनका वेतन रोकने के साथ शासन को सूचित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में गोपनीय रूप से विद्युत आपूर्ति, विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्व कार्यवाही करायें तथा जिस क्षेत्र में विद्युत तार कटिंग, ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनायें होती हैं उनको रोकने के प्रभावी कार्यवाही करें। सभी कार्यदाही संस्थाओं को निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ठेकेदारों द्वारा कराये गये कार्य के भुगतान में टीडीएस एवं आयकर को अवश्य जमा करा लें। अन्यथा सम्बंधित अधिकारी से जबावदेही होगी।