फर्रुखाबाद: सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता समस्याओं के निराकरण को लेकर बीते 16 अगस्त से सहकारी समितियों में पूर्ण तालाबंदी एवं सहकारी चुनावों के बहिष्कार कर आज आठवें दिन भी धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित वेतन भुगतान किया जाये।
उन्होंने मांग की कि प्राइमरी कृषि ऋण सहकारी समितियों के कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान हेतु 25000 प्रतिमाह प्रति समिति वित्तीय सहायता दिये जाने सम्बंधी निबंधक सहकारिता के प्रस्ताव/आदेश 1921 को लागू किया जाये। इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा व समितियों में पूर्ण तालाबंदी रखी जायेगी।
इस अवसर पर नरेशचन्द्र यादव, सत्येन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, राजीव दुबे, निर्मल सिंह यादव, रमेशचन्द्र शर्मा, रामवीर सिंह यादव, प्रेमसागर यादव, सुनील कुमार आदि रहे।