फर्रुखाबाद: एक माह तक चले रमजान के पवित्र महीने के बाद आज ईद पर जहां चारों तरफ ईद की खुशियां एक दूसरे को गले मिलकर व मिठाइयां, पकवान इत्यादि खाकर मनायीं जा रहीं हैं वहीं एक युवक ने पकवानों को छोड़ शराब पीकर ही ईद की सारी खुशियां मनायीं। इतना ही नहीं युवक ने इतनी शराब पी ली कि उसे उसके रिक्शे व अपनी शुध तक भूल गया।
ईद के त्यौहार को लोग बड़े ही पवित्रता का त्यौहार मानते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने इस त्यौहार पर भी शराब को ही अपना मुख्य पकवान समझकर जमकर पी। ऐसे ही एक रिक्शा चालक ने अपनी दिन भर की मेहनत की कमाई को शराब में ही गवां दिया। बच्चों की ईदी की परवाह किये बिना शराबी रिक्शा चालक ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि वह रिक्शे के नीचे गिर गया और इतना बेशुध हो गया कि उसे तो बस रिक्शे के नीचे ही शायद जन्नत नजर आने लगी। शहर में एक रिक्शा चालक नहीं ऐसे जाने कितने ही रिक्शा चालक नशे के आदी हो चुके है। आप सोच रहे होंगे कि नशे के आदी सिर्फ रिक्शा चालक ही हैं ऐसा नहीं है कई बड़े घरों के युवाओं का भी यह हाल है कि अब उन्हें शाम को एक हाथ में शराब का गिलास तो दूसरे हाथ में सिग्रेट एक शौक बन गया है। ईद पर कई युवाओं ने इस शाम की दवा का जमकर लुत्फ उठाया।