फर्रुखाबाद: शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी और राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की ओर से अलग-अलग आयोजित रोजा अफ्तार कार्यक्रमों में मिशन 2014 की झलक साफ नजर आयी। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी की, वहीं नई बस्ती स्थित मंत्री आवास पर आयोजित अफ्तार पार्टी में मंत्री पुत्र सचिन यादव की आगामी लोकसभा चुनाव में क्रमशः बसपा व सपा से प्रत्याशिता की महत्वाकांक्षायें झलकती दिखीं।
राजनैतिक हस्तियों के निजी व धार्मिक आयोजन भी राजनीति से प्रेरित होते हैं। यही हाल शनिवार को शहर में आयोजित दो अलग-अलग अफ्तार पार्टियों का भी रहा है। जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी व पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एक ओर जहां बसपाइयों का जमावड़ा रहा वहीं कभी जिला पंचायत की राजनीति में धुरविरोधी रहे मुकेश राजपूत ने भी वहां पहुंचकर न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करायी वल्कि एक नये राजनैतिक समीकरण का भी अनावरण किया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित अफ्तार पार्टी में शाहजहांपुर से आये बसपा कोआर्डीनेटर, एमएलसी मनोज अग्रवाल, एमएलसी सतीश जाटव के अतिरिक्त मुकेश राजपूत, अनुपम दुबे, बॉबी मिश्रा, उमर खां, यूनुस अंसारी, रामनरेश गौतम, रामानंद प्रजापति आदि मौजूद रहे। अफ्तार के बाद कारी मुख्तार अहमद ने मगरिब की नमाज की इमामत की।
शहर के मोहल्ला नई बस्ती स्थित राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के आवास पर आयोजित अफ्तार पार्टी में जहां मुस्लिमों ने भारी संख्या में शिरकत की वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने भी खुलकर भागेदारी की। सपा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था संभाली।