चार दिन बाद हो सकी नाबालिग छात्राओं को भगा लेजाने की एफआईआर

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया बहोरनपुर टप्पा हवेली निवासी खुशीराम की दो नाबालिग पुत्रियों को कमालगंज निवासी दो युवक बहला फुसला कर उस समय ले गये जब वह अपने कालेज में टीसी लेने गयीं हुईं थी। घटना की नामजद तहरीर उसी दिन दिये जाने के बावजूद कमालगंज पुलिस  चार दिन बाद एफआईआर दर्ज कर सकी है।

खुशीराम पुत्र बरसाई दिवाकर निवासी गढ़िया, बहोरनपुर टप्पा हवेली ने कमालगंज थाने में लिखायी गयी एफआईआर में कहा है कि उसकी पुत्रियां  16 वर्षीय विद्यावती व 14 वर्षीय लीलावती 14 अगस्त को विद्यावती अपनी टीसी लेने फिरोज जनता इंटर कालेज गयी थी। वहीं से मनोज पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला आजाद नगर कमालगंज, कृष्णा पुत्र दिलीप औदीच्य निवासी प्रताप नगर कमालगंज बहला फुसलाकर पुत्रियों को कहीं ले गये। जिनका आज तक कहीं पता नहीं चला है। पहले तो पुलिस ने खुशीराम की तहरीर पर चार दिन तक कोई विचार तक नहीं किया। लेकिन जब चार दिन तक पुत्रियों का कोई अता पता नहीं चला तो पुलिस ने मनोज व कृष्णा के खिलाफ नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज की है।

खुशीराम ने बताया कि विद्यावती ने हाईस्कूल पास किया है व 11वीं की छात्रा थी। लीलावती कक्षा 9 की छात्रा थी। पुत्रियों की बजह से एक वर्ष पूर्व भी यही दोनो लड़के घर में घुसे थे। जिसकी शिकायत थाने में की थी। उस समय थाने में बुलाकर मारपीट कर हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ दिया था।