फर्रुखाबाद: शहर में बिजली ठेकेदारों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। उपभोक्ता ज्यादा बिल आने से परेशान हैं। जबसे प्राइवेट ठेकेदारों को बिजली के बिल सप्लाई करने का ठेका दिया गया तब से घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर डाका सा पड़ रहा है। जिसको देखते हुए जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले कई कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता को कई शिकायतों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान युवा उद्योग व्यापार मण्डल ने मांग की कि प्राइवेट दबंग ठेकेदारों द्वारा बिजली का बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। जिसको शीघ्र बंद कराया जायेगा। उन्होंने फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर झूल रहे तारों को हटाकर नये तार लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर जहां तहां बिजली के खम्भे रोड पर लगे हैं। जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बिजली के बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक और बिल अदायगी का काउंटर लगवाया जाना चाहिए आदि समस्याओं को लेकर जिला युवा उद्य़ोग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। जिस पर अधीक्षण अभियंता ने उन्हें शिकायती बिन्दुओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।