कालाबाजारी के लिए रखे 21 सिलेण्डर डीएसओ ने पकड़े, दो हाकर हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में घरेलू गैस सिलेण्डरों की मारामारी तो अब आम बात है। किसी भी एजेंसी पर जाकर देखिये लम्बी-लम्बी लाइने प्रातः पांच बजे से लग जातीं हैं। इसके बाद लाइन में लगे लोग कई-कई घंटे तक धूप में बिलबिलाने को मजबूर होते हैं। उधर पूर्ति विभाग इस पर शिकंजा कसने में नाकामयाब नजर आता है। इसका मुख्य कारण कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही का न होना। या तो उन पर कार्यवाही ही नहीं होती और अगर होती है तो न के बराबर। नतीजन कालाबाजारी का दाना पूर्तिविभाग के संरक्षण में फल फूल रहा है। शनिवार को शिकायत मिलने पर पूर्ति अधिकारी ने 21 सिलेण्डरों को बरामद कर लिया। दो हाकरों को हिरासत में ले लिया है। अब जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार पूर्ति अधिकारी कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी को सूचना मिली कि बीबीगंज चौकी के निकट एक मकान में गैस रिफिलिंग का कारोबार हो रहा है। जिस पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव के साथ फोर्स लेकर पूर्ति अधिकारी ने बुआदाती गैस सर्विस के दो हाकरों शिवम गुप्ता व उसका भाई नीतेश गुप्ता को गैस रिफिलिंग के आरोप में 21 सिलेण्डरों के साथ पकड़ लिया। जिसमें 19 सिलेण्डर घरेलू व 2 सिलेण्डर कामर्शियल बताये गये हैं।

पुलिस ने दोनो हाकरों को हिरासत में ले लिया। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो को गैस रिफिलिंग के आरोप में सिलेण्डरों सहित पकड़ा है। फिलहाल जिलाधिकारी से इस सम्बंध में बात की जा रही है। जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद दोनो हाकरों पर मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।