हैवतपुर गढ़िया कालोनी में दबंगों का आतंक दिन दहाड़े बंद मकान का ताला तुड़वाया

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी में इस समय पुलिस की नामौजूदगी का पूरा फायदा वहां मौजूद दबंग किस्म के लोग ले रहे हैं। अपनी मन मर्जी से किसी भी बंद पड़े मकान का ताला तुड़वाकर किसी को भी कब्जा दिला रहे हैं। जिससे मकान बंद करके जाने वाले लोगों में खासी दहशत हो गयी है। लोग घर से निकलने से पहले अपने मकानों के मुख्य द्वार के ऊपर लिखित रूप से सूचना चिपका कर जाते हैं कि वह किस बजह से मकान में ताला डाल रहे हैं।

बीते कुछ दिनों पूर्व हैवतपुर गढ़िया में लाला बाथम द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद भी पुलिस द्वारा चौकी पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया। जिस बजह से हैवतपुर गढ़िया में दबंग किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। यह लोग किसी से भी पैसे लेकर किसी के भी बंद मकान को ताला तोड़कर जबर्दस्ती प्रवेश करा देते हैं। लेकिन पुलिस या डूडा विभाग इन पर कार्यवाही करने की जहमत क्यों नहीं उठा रहा है। यह बात समझ में नहीं आ रही है।

शनिवार को दोपहर बाद छोटी बिटिया पत्नी शिशुपाल जोकि तीन सालों से हैवतपुर गढ़िया में रह रही थी। कुछ समय के लिए वह लोग कहीं चले गये तो कालोनी के ही निवासी एक युवक ने किसी व्यक्ति से 25 हजार रुपये लेकर उसे कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया। आज युवक ने बंद पड़े छोटी बिटिया के मकान का ताला तुड़वा दिया।

एक-एक मकान में पड़े हैं तीन-तीन ताले
हैवतपुर गढ़िया में मकानों की लूट खसोट सी मची हुई है। जो जिस तरह से प्रयास करके मकान पर अपना मालिकाना हक जता पा रहा है जता रहा है। फिर वह तरीका पैसे देकर, दबंगई से, फर्जी दस्तावेज बनवाकर, दूसरे के बंद पड़े मकान का ताला तुड़वाकर आदि अन्य तरीकों से मकान हथियाने की जुगत में लगा है। हैवतपुर गढ़िया के मकान नम्बर 19/300 जोकि हसीन नामक व्यक्ति के नाम आवंटित है। वह कुछ दिनों पूर्व अपने किसी परिजन का इलाज कराने बाहर चला गया तो उसके मुख्य द्वार पर तीन ताले लटकते नजर आ रहे थे। मकान कब्जा कर लेने को लेकर दहशत इतनी है कि लोग दो दिन के लिए भी अगर बाहर जाते हैं तो अपने मकान के ऊपर नोटिस लगा देते हैं कि वह अमुक काम से अमुक जगह गये हैं और वह शीघ्र वापस आ जायेंगे। फिलहाल हैवतपुर गढ़िया कालोनी वासियों की इस समस्या को सुलझाने में डूडा विभाग चुप्पी साधे हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कई लोगों से रुपये लेकर कब्जा कराने की बात भी सामने आयी है। जिस बजह से लोग एक दूसरे के घरों में जबर्दस्ती ताले लगाये हैं।