Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदरोगा बोला चोरी तो हो ही गयी अब एफआईआर करने से क्या...

दरोगा बोला चोरी तो हो ही गयी अब एफआईआर करने से क्या फायदा

फर्रुखाबाद: जनपद में आपराधिक ग्राफ बढ़ते हुए जब पुलिस रोकने में नाकामयाब हो रही है तो उन्होंने नया तरीका खोज निकाला। अब पुलिस स्वयं ही अपराधिक घटना हो जाने के बाद जांच तो दूर एफआईआर न करने तक की सलाह देने लगी है। बीती रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के धन्सुआ गांव में चोरों ने नकब लगाकर हजारों के नगदी जेबर उड़ा दिये। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को सलाह दी चोरी तो हो ही गयी अब एफआईआर करने से क्या फायदा।

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में सेन्ट्रल जेल चौकी के अन्तर्गत नलकूप कालोनी के ठीक पीछे रह रहे अबधेश कटियार उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह अपनी पत्नी कल्पना, पुत्र राजन व रिषभ के साथ घर पर रहता है। इसके अलावा उसके दो ड्राइवर गुड्डू शाक्य व रिंकू माली भी रात में उसके ही घर पर रुकते हैं क्योंकि अबधेश के पास दो मार्शल गाड़ीं हैं। जिनके लिए उसने ड्राइवर रखे हैं। बीती रात तकरीबन 11 बजे घर के सभी सदस्य व ड्राइवर घर में सो गये। रात तकरीबन एक बजे घर के सदस्यों ने उठकर बड़े पुत्र रिषभ के लखनऊ जाने की तैयारी की। क्योंकि उसे फर्रुखाबाद से परीक्षा देने के लिए जाना था। तकरीबन 2 बजकर 15 मिनट पर ड्राइवर रिंकू माली व पुत्र राजन, रिषभ को लेकर फर्रुखाबाद स्टेशन छोड़ने के लिए चला गया। ड्राइवर गुड्डू शाक्य कमरे में सो गया। दूसरे कमरे में अबधेश अपनी पत्नी कल्पना के साथ सोने चले गये। चोरों ने घर के पीछे नकब लगाकर कमरे में घुस आये और ड्राइवर गुड्डू के सिर की तरफ रखा बक्सा उठाकर ले गये।

बक्से को खेत में फेंक कर उसमें रखीं कई कीमती साड़ीं, पांच हजार रुपये नगद, एक अंगूठी के अलावा अन्य सामान उड़ा दिया और बक्सा खेत में छोड़कर फरार हो गये। सुबह जब नकब लगने की जानकारी हुई तो सूचना सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज इन्द्रेश कुमार को दी गयी। मौके पर तो इन्द्रेश कुमार पहुंच गये। मगर जब पीड़ित ने उनसे एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही तो दरोगा इन्द्रेश कुमार बोले एक प्रार्थनापत्र लिखकर दे दो देख लेगे। एफआईआर दर्ज कराने से क्या फायदा अब चोरी तो हो ही गयी।

घर में कूदकर आये चोरों ने 56 हजार उड़ाये
फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलपुरा निवासी बदनसिंह यादव के घर से बीती रात चोरों ने बक्सा तोड़कर 56 हजार रुपये नगद के अलावा लाखों के जेबर उड़ा दिये।

बदनसिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी रीना के साथ कमरे में सो रहा था तभी चोर पीछे की दीवार से कूदकर घर में घुस आये। चाबी से बगल के कमरे का ताला खोलकर उसमें रखे बक्से व शूटकेशों के ताले तोड़ दिये। तत्पश्चात उसमें रखे 56 हजार रुपये नगद, एक लाख 15 हजार के जेबर उड़ा दिये। इस सम्बंध में पीड़ित बदन सिंह ने तहरीर दी। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments