बाबा रामदेव के आश्रम पर खाद्य विभाग का छापा, बालकृष्ण को ज़मानत

Uncategorized

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने योग गुरु बाबा रामदेव के कनखल आश्रम में छापेमारी कर खाने-पीने की चीजों के नमूने लिए हैं.

कनखल के दिव्या योग मंदिर में ये छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि पांच से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं.

बाबा के पतंजलि फ़ूड लिमिटेड में बनने वाले सरसो तेल, नमक, बेसन , शहद के नमूने लिए गए हैं. हालांकि अधिकारियो के मुताबिक ये रूटीन चेकअप है.

कहा जा रहा है कि टीम इन सभी नमूनों को जांच के लिए भेजेगी और 15 दिन बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को बेल मिली

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आज यहां योग गुरू बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में जमानत प्रदान कर दी।

बालकृष्ण के अधिवक्ता राजेन्द्र डोभाल ने जमानत मिलने के बाद आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

डोभाल ने बताया कि उच्च न्यायालय ने बालकृष्ण की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उन्हें एक बड़ी राहत प्रदान कर दी। बालकृष्ण को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरूण अग्रवाल ने जमानत याचिका मंजूर करते हुये बालकृष्ण को दस-दस लाख रूपये की दो गारंटी पेश करने का आदेश दिया।

बालकृष्ण ने 21 जुलाई को ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उसे ठुकरा दिया और उन्हें नौ दिनों के लिये जेल भेज दिया गया था। उन्होंने दस दिन बाद फिर देहरादून के जिला न्यायालय में जमानत अर्जी पेश की थी, लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी थी।