स्वतंत्रता दिवस पर दुल्हन की तरह सजी कलेक्ट्रेट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देश की आजादी की 65वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर मंगलवार को फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट रात के अंधेरे में रंगबिरंगी रोशनियों से जगमगाती किसी सजीधजी दुल्हन की तरह नजर आयी। कल 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के बाद मुख्य आयोजन का आरंभ होगा।

विदित है कि कल  बुधवार को भारत की स्वाधीनता की 65वीं सालगिरह का आयोजन होना है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय व आस पास के कार्यालयों को रंगबिरंगी रोशनियों से दुल्हन की तरह सजाया गया। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रमों की तैयारी के लिए कलेक्ट्रेट में व्यापक तैयारियां की गयीं हैं। मुख्य आयोजन बुधवार को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रातः सवा आठ बजे राष्ट्रगान व ध्वजारोहण किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर पीडब्लूडी तिराहे पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर एवं आवास विकास स्थित डा0 राममनोहर लोहिया की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। लोहिया अस्पताल, मूक वदिर विद्यालय, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय, केन्द्रीय कारागार व जिला जेल के अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों में फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोहिया अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। अपराह्न पुलिस होमगार्ड, स्काउट गाइड व एनसीसी जवानों के एक रूटमार्च का भी कार्यक्रम है जो तिलक भवन रामानंद इंटर कालेज से प्रारंभ होकर बद्री विशाल डिग्री कालेज पर समाप्त होगा। सायंकाल पुलिस लाइन में बच्चों के खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सायं पांच बजे बद्री विशाल डिग्री कालेज में एक सार्वजनिक सभा के आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है।