नशा करने के कारण कबाड़ी की जान गई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नशा करने के कारण शहर के मोहल्ला गुदड़ी निवासी अधेढ़ लल्ला हनुमान बाल्मीकि की मौत हो गई|

कबाड़ी का काम करने वाला लल्ला देर शाम लकूला में शराब पीकर साइकिल से घर जा रहा था| उधर कादरीगेट की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी मौत हो गई| लल्ला के साथ ही बीबी साहब की मस्जिद तले निवासी मन्नू भी साथ था उसके मामूली चोट लगी|

दुर्घटना के बाद भयभीत चालक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर की ट्राली छोड़कर भाग गया बाद में दूसरा ड्राईवर ट्रैक्टर को ले गया| मन्नू ने बताया कि ट्रैक्टर अमेठी निवासी मुकेश का था| मुकेश अपनी बाइक नंबर यूपी ७६ / ८४३७ से घटना देखने आया था जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया|

लल्ला के शव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी बहन व बेटा शिवम् आदि बुरी तरह बिलखते रहे|