फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में मोहल्ला हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी में बीती शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद फायरिंग की घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं पुलिस अपनी साख बचाने में शाम को ही जुट गयी थी। देर शाम मोहल्ले वालों के दबाव से पुलिस ने फायरिंग की घटना की रिपोर्ट मारपीट में बदलकर दर्ज कर ली।
विदित हो कि बीती शाम हैवतपुर गढ़िया कालोनी में सेनापति निवासी युवक लाला बाथम पुत्र रामस्वरूप बाथम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसी दौरान लाला बाथम ने 315 बोर के तमंचे से कई फायर किये थे। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने लाला बाथम को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। जिसमें लाला गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस को तलाशी के दौरान लाला बाथम की जेब से एक खाली 15 बोर का खोखा भी बरामद हुआ था। जिसके बावजूद भी पुलिस पूरे पहाड़ को तिल बनाने में जुटी हुई है।
सूत्रों की मानें तो लाला बाथम अपने कई साथियों के साथ मोहल्ले में अक्सर जाकर महिलाओं व युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। जिसको लेकर मोहल्ले वाले काफी परेशान हो गये। जिसको लेकर विवाद हुआ था लाला बाथम ने मोहल्ले वालों को देख लेने की धमकी दी थी और इसी धमकी के तहत योजना बनाकर वह बीती शाम अपने कुछ साथियों के साथ धारदार हथियार व तमंचे लेकर पहुंचा था। स्थानीय लोगों के अनुसार लाला के साथ आये तकरीबन तीन चार लोगों के पास तमंचे थे। विवाद बढ़ने पर लाला ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन पूरा वाकया होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव मामले को दबाने पर उतारू हो गये और देर रात आरोपी लाला बाथम के खिलाफ मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज कर ली।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि गोली चलने की घटना नहीं हुई थी। इसी बजह से लाला के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज की गयी। फिलहाल मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।