कानून व्यवस्था बनी मजाक: डीआईजी शहर में मौजूद, शहर में चलीं गोलियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की सरकार आये दिन चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की डींगे मारती फिर रही है तो वहीं जिला प्रशासन भी इस बात को मानने को बिलकुल तैयार नहीं कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जहां एक ओर पुलिस निष्क्रिय दिख रही तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। सोमवार को एक ही दिन में मोहम्मदाबाद ब्लाक से चोरों ने सरकारी कम्प्यूटर चुराये, दिन दहाड़े बैंक में 11 लाख रुपये की लूट कर ली और हैरत की बात तो यह है कि डीआईजी के शहर में मौजूद होने के बावजूद भी मऊदरवाजा थाना के अन्तर्गत कुछ युवकों में गोलियां चल गयीं और पुलिस मामले को मामूली मारपीट बताकर दबाने का प्रयास कर रही है।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हैवतपुर गढ़िया स्थित कांशीराम कालोनी में कुछ युवकों में विवाद होने पर कई राउंड फायर हुए और इसके बाद उपद्रव कर रहे सेनापति निवासी एक 22 वर्षीय युवक लाला बाथम पुत्र रामस्वरूप बाथम निवासी सेनापति को भीड़ ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गंभीर घायलावस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल युवक लालाराम बाथम ने बताया कि वह हैवतपुर गढ़िया स्थित कांशीराम कालोनी निवासी अपने दोस्त संदीप, शानू तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी से मिलने गया था। तभी 5, 6 युवकों ने मुझ पर हमला बोल दिया और मारपीट कर भाग गये।

लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले लाला बाथम व उसके अन्य सहयोगियों ने हैवतपुर गढ़िया स्थित कांशीराम कालोनी में बैठकर जमकर दारू पी। फिर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिससे लाला बाथम ने भीड़ पर कई हवाई फायर कर दिये। तभी कालोनी के लोगों ने लाला को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। कुछ लोगों ने लाला पर हसिये से भी प्रहार किये। जिससे उसकी गर्दन कट गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक लाला बाथम की जेब से एक 315 बोर का खाली कारतूस बरामद किया। पर्स की तलाशी लेने में उसमें एक पर्चा निकला जिसमें किसी ने किसी को मारकर चेहरा बिगाड़ देने की बात लाल रंग के पेन से लिखी थी और यह भी लिखा गया था कि अगर अपने आपको बचा सकते हो तो बचा लो। पुलिस ने घायल लाला बाथम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हो गयी थी। भीड़ ने युवक को जमकर धुन दिया। गोली चलने की कोई घटना हैवतपुर गढ़िया में नहीं हुई। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

हैवतपुर गढिया बना यौन शोषण का अड्डा

बीते कुछ घंटे पूर्व हैवतपुर गढ़िया में ताबड़तोड़ चली गोली की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। वहीं पीटा गया युवक लाला बाथम के गलत चरित्र के बारे में भी कई लोगों ने चर्चा की। हैवतपुर गढ़िया इन दिनों शोहदों के अय्याशी का अड्डा बन गया है। जहां आये दिन शहर के युवा पहुंचकर वहां रह रहीं महिलाआे व युवतियों के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ जैसी घटनायें भी कर बैठते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन अपनी कान पर जूं तक नहीं रेंगने दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक युवक बाबा बाथम अपने साथियों के साथ अक्सर हैवतपुर गढ़िया जाकर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था। जिसको लेकर कई बार मोहल्ले वालों से उसका विवाद भी हो जाता था। बीते कुछ दिनों पूर्व भी लाला ने हैवतपुर गढ़िया में छेड़छाड़ की हरकत की थी। विवाद बढ़ने पर वह देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया था। आज शाम बाबा अपने कुछ सहयोगियों को लेकर हैवतपुर गढ़िया के ही मोही व विक्की से विवाद कर रहा था। तभी मोहल्ले वालों ने लाला को ललकार दिया। ललकारने पर विवाद बढ़ा व लाला व उसके सहयोगियों में भगदड़ मच गयी। इसके बाद जमकर फायरिंग हुई। कालोनी निवासी शोहदों के कारण खासे परेशान हैं। लगभग दो दर्जन कालोनीवासियों ने देर रात थाना मउदरवाजा पहुंचकर घेराव किया।