राधाश्याम के नाम हुई आज की शाम, उमड़े श्रद्धालु

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित चर्चित राधाश्याम शक्ति मंदिर में रविवार को मानो साक्षात भगवान राधाकृष्ण के दर्शन हो गये। भव्य रूप से सजे भगवान के स्वरूप किसी भी श्रद्धालु का मन मोह लेने के लिए पर्याप्त थे। कई श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण भक्ति में इतने भावविभोर हो गये कि भावुकता में उनकी आंखों से आंसू तक छलक आये। छलकें भी क्यों न जब सामने अलौकिक हो रही भगवान कृष्ण और राधा की भव्य झांकी हो और वाद्य यंत्रों पर वृंदावन धाम अपार जपे जा राधे-राधे गीत की सुरलहरी गूंज रही हो।

संस्कार भारती की तरफ से आयोजित की गयी राधा श्याम शक्ति मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ तो उमड़ी ही साथ ही साथ संगठन के कलाकारों द्वारा कई भक्ति गीत, कृपा कीजो न होती आदत तुम्हारी, ओ कान्हां अब तो मुरली की धुन, यशोमति मैया से बोले नंदलाला, ऊधौं जी मेरी राधा से राम-राम कहिओ आदि गीतों पर कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मन अपनी ओर मोहित करने के लिए विवश कर दिया।

प्रख्यात कवि आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा कंचन व संयोजक विद्या प्रकाश दीक्षित ने हरमोनियम पर अपनी छटा बिखेरी। निमिष टन्डन ने झींका, श्यामजी ने ढोलक पर अपनी कलाकारी प्रस्तुत की। इस दौरान संस्कार भारती के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविंद दीक्षित, संजय गर्ग के अलावा श्रीमती मीना रस्तोगी, सुरेन्द्र सफ्फड़, रवीन्द्र भदौरिया, आशुतोष मिश्रा, अतुल कपूर, अनुभव सारस्वत, रिंकू पाण्डेय, सीवी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।