तीन बाइक सवार तमंचा सहित धरे गये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित मेजर एसडी सिंह पीजी कालेज के सामने बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली। तलाशी में युवकों के पास से एक तमंचा व दो चाकू बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार सोनम पुत्र रामेश्वर सक्सेना, मोहन सिंह पुत्र सुनील कुमार, रविराज पुत्र राजेन्द्र राजपूत निवासीगण बजरिया फर्रुखाबाद को मोहम्मदाबाद पुलिस ने मेजर एस डी सिंह पी जी कालेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में सोनम के पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस व मोहन सिंह और सुनील के पास से एक एक चाकू बरामद हुआ है। मोहम्मदाबाद पुलिस ने तीनों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया।