घरेलू कलह से तंग महिला ने लगायी आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज क्षेत्र के ग्राम साहबगंज निवासी सुजीत कुमार की 25 वर्षीय पत्नी राकेशम वती ने घरेलू कलह से तंग आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। पति सुरजीत कुमार ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार लगभग 5 वर्ष पूर्व साहबगंज निवासी सुरजीत का विवाह राकेशमवती के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों तक दोनो पति पत्नी अच्छी तरीके से रह रहे थे। जिसके बाद दो बच्चे भी हुए। बीते कुछ दिनों से पति पत्नी में आपस में विवाद चलने लगा। पत्नी राकेशमवती की इस दौरान दिमागी हालत भी बिगड़ गयी। जिसका इलाज बरेली से चल रहा था। रविवार को लगभग डेढ़ बजे राकेशमवती ने घर में ही मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बाहर अपनी ही किराने की दुकान पर बैठे सुरजीत कुमार को आग लगने की खबर लगते ही उसने घर जाकर जानकारी ली तब तक पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। पड़ोसियों की मदद से सुरजीत ने आग को बुझाया व राकेशमवती को आनन फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
सुरजीत कुमार के अनुसार उसकी पत्नी की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। उसका बरेली से इलाज भी चल रहा है।