धार्मिक आतंकवाद में भंते जेल गये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार शाम चौक बाजार के अंदर धार्मिक किताबें बेचकर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में स्थानीय नागरिकों ने बिहार निवासी दो भंतों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद दोनो भंतों पर धार्मिक आतंकवाद फैलाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

विदित हो कि बीते शनिवार की शाम बिहार निवासी भन्ते धम्मपुत्र व उनका चेला सिद्धार्थ कुछ पुस्तकें वितरित कर रहे थे। जिनमें समाजसेवी अन्ना हजारे व हिन्दुओं के प्रथम देवता के प्रति काफी घृणित टीका टिप्पणी की गयी थी। जिसकी सूचना होते ही स्थानीय नागरिकों ने दोनो को रंगे हाथों पकड़ लिया था और भंतों के साथ खींचातानी भी कर दी थी। मौके पर पुलिस के कुछ सिपाही भी पहुंच गये थे। दोनो आरोपी भंतों को चौक से खींचकर शहरकोतवाली लाया गया। जहां तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों ने भंतों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की शिकायत तथा उसमें लिखित टीकाटिप्पणी को भी दिखाया। देर रात तक दोनो भंतों से पूछताछ की जाती रही। जिसके बाद पुलिस ने धार्मिक आतंकवाद फैलाने के आरोप में पकड़ कर लाये नागरिकों सोनू मिश्रा, राम जी मिश्रा पूर्व सभासद, राजीव मिश्रा, आदित्य दीक्षित की तहरीर पर  धारा 195ए/153ए/298 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।