चेतावनी बिंदु से पलहे ही गंगा वापस, बाढ़ पीड़ितों ने ली राहत की सांस

Uncategorized

कायमगंज: गंगा के जलस्तर में पानी घटने से लोगें ने राहत की सांस ली है। नरौरा बांध से गंगा में पानी कम छोड़े जाने से गंगा प्रवाह में कमी होना शुरू हो गयी है। इस वर्ष गंगा चेतावनी बिंदु तक पहुंचने से पूर्व ही नीचे उतरना शुरू हो गयी है। रविवार को गंगा का जल और घट कर 136.10 मीटर व रामगंगा का 134.50 मीटर पर पहुंच गया। जबकि नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने की गति केवल 78,059 घनमीटर प्रति सेकेंड रह गयी है।

 कटरी क्षेत्र के गांवों के वाशिंदे पिछले कई दिनों से बाढ़ की विभीषिक से जूझ रहे थे। कई गांवों में बाढ़ के पानी ने अपना कहर बरपाते हुए लोगों के घरों में घुस कर उनके सामान को बरबाद कर दिया। वहीं उनकी खेतों में खड़ी फसलों को भी चौपट कर दिया। कई गांवों में पानी भरने से रास्ते बंद हो गये और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। नरौरा बांध से गंगा में पानी कम छोड़ा जा रहा है। जिससे गंगा का जलस्तर धीरे धीरे कम होना शुरू हो गया है। जलस्तर में कमी से गंगा का बहाव में कमी होने लगी है। जिससे गंगा तटवर्ती बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस महसूस की।

बाढ़ पीडित शमसाबाद क्षेत्र के गांव साधौसराय, कासिमपुर तराई, हरसिंहपुर तथा कायमगंज क्षेत्र के गांव भुकसी, दोषपुर, खान आलमपुर, कुंआखेड़ा में बाढ़ का कहर कम होने लगा है।