शराब के नशे में नायब तहसीलदार से गाली गलौज में लेखपाल निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा अर्जुनपुर में कोटेदार के यहां राशन वितरण के दौरान बुधवार को नायब तहसीलदार चूड़ामणि और लेखपाल विमल प्रकाश में ड्यूटी के दौरान आपस में विवाद हो गया। इस दौरान लेखपाल ने नायब तहसीलदार को काफी गालीगलौज कर दिया। गाली गलौज व अभद्रता के आरोप में लेखपाल को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने निलंबित कर दिया।

विदित है कि बुधवार को नायब तहसीलदार चूड़ामणि और लेखपाल विमल प्रकाश की ड्यूटी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम अर्जुन नगला में राशन वितरण में कोटेदार के यहां लगायी गयी थी। राशन वितरण के समय शराब के नशे में धुत्त लेखपाल विमल प्रकाश गाली गलौज करने लगा। जिससे नायब तहसीलदार ने लेखपाल को शांत रहने व उपभोक्ता को गाली न देने के लिए कहा लेकिन लेखपाल नहीं माना। जिस पर लेखपाल व नायब तहसीलदार में कहासुनी होने लगी। लेखपाल विमल प्रकाश ने नायब तहसीलदार चूड़ामणि के साथ जमकर गालीगलौज किया। जिसकी शिकायत नायब तहसीलदार ने एसडीएम भगवानदीन वर्मा से फोन पर दी। एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने शराब में धुत्त लेखपाल का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिये। जिस पर लेखपाल को शराब के नशे में लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका मेडिकल परीक्षण किया। परीक्षण में लेखपाल विमल प्रकाश नशे में होने की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल विमल प्रकाश को निलंबित कर दिया।