व्यापारियों ने समस्याओ को लेकर फूंका पांच मुखीय पुतला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत व्यापारियों ने पांच समस्याओं को लेकर बनाये गये पांच मुखीय पुतले को भी फूंका।

व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के सामने  व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए समस्या से सम्बंधित पांच मुखीय पुतला फूंका।  मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि इस समय प्रदेश में व्यापारियों की लूट, हत्या आदि की घटनायें बढ़तीं जा रहीं हैं। जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। व्यापारियों ने कहा कि हम लोगों की पांच समस्यायें हैं। जिनको हमें शीघ्र निस्तारित कराना है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम वापसी को लेकर, एफडीआई पर रोक लगाने, वायदा व्यापार बंद कराने, जीएसटी को सरल व सिंगल प्वाइंट किये जाने, व्यापारियों ने मांग की। मांगों से सम्बंधित ज्ञापन व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान संजीव मिश्रा, मुन्नालाल गुप्ता, नरेश पालीवाल, उमेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, सदानंद शुक्ल, जावेद रहमान, गौरव शुक्ल आदि व्यापारी मौजूद रहे।