ओलंपिक से इतिहास रच कर लौटा हीरो विजय बनेगा सूबेदार से सूबेदार मेजर

Uncategorized

लंदन ओलंपिक्स में भारत को अब तक इकलौता सिल्वर मेडल दिलाने वाले शूटर विजय कुमार अब से कुछ देर दिल्ली पहुंच गए। विजय का स्वागत एयरपोर्ट पर जोरदार ढंग से किया गया। सिल्वर मेडल जीतकर लौटे विजय कुमार काफी खुश नजर आ रहे थे। अन्य टॉप शूटरों को पछाड़कर पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पिस्टल शूटर विजय कुमार की सेना से हटने की धमकी के बाद सेना अपने इस हीरो को सूबेदार से सूबेदार मेजर बनाने जा रही है और साथ ही उनकी बकाया राशियों का भी भुगतान उन्हें कर दिया जाएगा। विजय ने सेना में पिछले कुछ वर्षों में कोई पदोन्नति न मिलने को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी और सेना छोड़ने की धमकी भी दे दी थी।   सेना नियमों के अनुसार विजय को उनके रजत पदक के लिए 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी और साथ ही 14 लाख रुपये की बकाया राशि का भी भुगतान किया जाएगा। कुल मिलाकर यह राशि 30 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाएगी।