फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद के चुनाव के बाद पहली बैठक 11 अगस्त को होना तय हुआ था। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर विचार किया जायेगा। पूर्व में हो चुके ठेकों का अनुमोदन भी इसी बैठक में होना तय हुआ है।
नगर निकाय चुनाव को हुए तकरीबन एक माह पूरा होने वाला है। जिसके चलते नगर पालिका नव निर्वाचित अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल अपने सभासदों के साथ 11 अगस्त को टाउनहाल पर पहली बैठक करेंगीं। जिसमें शहर की तमाम समस्याओं के साथ-साथ नये ठेके उठाये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं बैठक से पूर्व ही नगर पालिका ने कुछ ठेके उठा दिये हैं।
बीते एक माह से अधिक समय से शहर में जलभराव, गंदगी का जो आलम रहा वह किसी से छिपा नहीं है। लेकिन अब तक नगर पालिका के पास सिर्फ एक ही बहाना था कि बैठक के बाद ही अब अग्रिम कार्यवाही को दिशा दी जायेगी। मात्र चार दिन बाद नगर पालिका की अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल सदस्यों के साथ कर्मचारियों की पहली बैठक करेंगी। जो शायद बहुत महत्वपूर्ण फैसलों को जन्म देगी।